छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात शुरू होने के बाद तिब्बत में रेल मार्गों , मोटर सड़कों व हवाई मार्गों का एकीकृत यातायात जाल बनाया गया है , जिस से तिब्बत के पर्यटन कार्य के विकास को बढावा मिला है । आंकड़ों से पता चला है कि तिब्बत में 2007 में 40 लाख से अधिक पर्यटक गये हुए हैं और पर्यटन की कुल आय चार अरब 80 करोड य्वान तक पहुंच गयी , जो तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के जी डी पी का 14 प्रतिशत बनती है ।
पिछले पांच सालों में तिब्बत में करीब 11 अरब 50 करोड पूंजी को आकर्षित हुई है ।
पूंजी बाजार में 8 तिब्बती उद्यम चीनी शयर बाजार में दाखिले हुए हैं । तिब्बती आम जनता भी शयरों व कोषों के जरिये पूंजी बाजार में शामिल हो गयी है ।