2008-04-05 17:18:01

चीनी समुद्रपारीय छात्रों ने 14 मार्च ल्हासा हिंसक घटना की कड़ी निन्दा की

14 मार्च को तिब्बत के ल्हासा शहर में मारपीट , लूटखसोट और आग लगाने जैसी गम्भीर हिंसक अपराधपूर्ण घटना के बाद विश्व के विभिन्न देशों में पढ़ने वाले चीनी छात्रों ने क्रमशः इस घटना की कड़ी निन्दा की ।

29 मार्च को कनाडा के डोरंडो शहर के केंद्र में स्थित डुनडास चौक पर चीनी छात्र संगठन ने तिब्बत की सच्ची असलियत का प्रचार व मातृभूमि के एकीकरण की रक्षा नामक विशाल समारोह आयोजित किया ।

अखिल जापान चीनी छात्र मैत्रीपूर्ण संघ के अध्यक्ष ली क्वांग चेह ने कहा कि जापान में पढने वाली चीनी छात्रों को विश्वास है कि सामाजिक स्थिरता को भंग करने और चीन को विभाजित करने की कोई भी साजिश निश्चित रूप से विफल होकर ही रहेगी ।

सिंगापुर के चीनी छात्र संघ के अध्यक्ष छन शी ने कहा कि तिब्बत की स्वाधीनता करने वाले तत्वों की कुत्सित हरकतों से सिंगापुर में पढ़ने वाले चीनी छात्रों , विद्वानों समेत विभिन्न जगतों में जबरदस्त रोष भड़क उठा है और उसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के डटकर विरोध का सामना करना पड़ा है ।

अमरीका के दसेक उच्च शिक्षा प्रतिष्ठानों के चीनी छात्र संघ ने उत्तर अमरीकी सहपाठियों के नाम पत्र में कहा कि समूची चीनी संतानों द्वारा तिब्बत को मातृभूमि से अलग करने की किसी भी साजिश व हरकत को अवश्य ही किये जाने वाली निन्दा का सामना करना ही पड़ेगा । उक्त पत्र में चीन सरकार द्वारा उठाये गये सभी आवश्यक कदकों का डटकर समर्थन किया है ।