2008-04-04 19:23:53

तिब्बती जनसमुदाय स्थिरता चारता है

संवाददाता ने हाल ही में ल्हासा के उपनगर स्थित लिन चओ कांऊटी के एक ग्रामीण घर में उस 117 वर्षिय तिब्बती दादी मां अमेत्सरन , जो तिब्बत में सब से दीर्घायु मानी जाती है , से मुलाकात की । जब संवाददाता उन के आंगन में पहुंचे , तो वे आगन में बैठकर धूप ले रही थीं । उन का परिवार एक चार सौ वर्गमीटर वाली दुमंजिली इमारत में रहता है , यह मकान स्थानीय सरकार व कारोबारों की मदद से गत वर्ष में निर्मित हुआ है ।

रिपोर्ट के अनुसार 2006 के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में नये मकान परियोजना को लागू किये जाने से आगामी पांच वर्षों में 80 प्रतिशत के किसानों व चरवाहों को नये मकान रहने दिया जायेगा । अब करीब तीन लाख किसानों व चरवाहों को नये मकान नसीब हुए हैं ।

मुट्ठी भर बदमाशों द्वारा सामंजस्यपूर्ण व स्थिर परिस्थिति को भंग करने की कार्यवाही तिब्बत की विभिन्न जातियों के इरादे के खिलाफ है ।