2008-04-04 19:12:34

चीनी बौद्ध धर्म संघ ने ल्हासा आदि क्षेत्रों में हुई हिंसक घटनाओं की निन्दा की

चीनी बौद्ध धर्म संघ ने चार अप्रैल को क्वांगमिंग नामक दैनिक अखबार पर लेख जारी कर इधर दिनों में ल्हासा आदि क्षेत्रों में हुई भयंकर हिंसक घटनाओं की निन्दा की ।

लेख में कहा गया है कि मौजूदा अपराधपूर्ण घटनाएं स्पष्टतः जानबुझकर मामला खड़ा करने और आलम्पियाड को भंग करने के लिये घटित हुई हैं ।जिस से दसियों व्यक्तियों की जानें चली गयी हैं और भारी माल क्षति पहुंच गयी है और स्थानीय जन समुदाय पर आतंक छाप छोड़ी गयी है । जबकि अल्प अबैध भिक्षओं ने कानून का उल्लंघन कर हिंसक कार्यवाहियों में भाग लिया है , उन्हें पछतावा होना चाहिये । चीनी बौद्ध धर्म संघ चीन सरकार द्वारा हिंसक कार्यवाहियों को रोक लगाने के लिये उठाये गये सभी आवश्यक कदमों का डटकर समरथन करता है और अपराधियों को सजा देने का समर्थन करता है और सामाजिक स्थिरता , राष्ट्रीय कानूनी व्यवस्था और विभिन्न जातियों की जनता के मूल हितों की रक्षा करने की कार्यवाहियों का समर्थन भी करता है ।

चीनी बौद्ध धर्म संघ ने 14 वें दलाई लामा से हिंसक अपराधपूर्ण हरकतों को रचने और देश को विभाजित करने की कार्यवाही बंद करने की अपील की है ।