2008-04-04 17:20:01

चीनी सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने 14 मार्च हिंसक घटना की जांच के दौरान घातक हथियार बरामद किए

तीन तारीख को चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कार्यालय से मिली खबर के अनुसार चीनी सार्वजनिक सुरक्षा विभागों ने 14 मार्च को तिब्बत की राजधानी ल्हासा में हुई हिंसक घटना की जांच के दौरान कुछ घातक हथियार बरामद किए ।

पता चला है कि 14 मार्च को ल्हासा में तोड़-फोड़, लूटमार और आगजनी वाली हिंसक घटना घटित होने के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश, सछ्वान , छिंगहाई और कानसू आदि प्रांतों के सार्वजनिक सुरक्षा विभागों ने भिक्षुओं व नागरिकों द्वारा प्रस्तुत सूचनाओं के अनुसार कुछ मठों के भिक्षुओं के निवास स्थानों से घातक हथियार बरामद किए, जिन में विभिन्न प्रकार वाले 185 बंदूक, 1436 गोलियां, 2139 छुरियां, 3826 किलोग्राम बारूद और 19360 विस्फोटक सामग्री शामिल हैं ।

इस के साथ ही सार्वजनिक सुरक्षा विभागों ने बड़ी तादाद में तिब्बत स्वाधीनता वाले झंडे, पोस्टर और देश को विभाजित करने वाली प्रचार प्रतियां भी बरामद कीं । (श्याओ थांग)