2008-04-04 17:18:38

तिब्बत ल्हासा की 14 मार्च हिंसक घटना में क्षति पहुंचने वाले व्यापारियों को सामाजिक सहायता देगा

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नागरिक मामला विभाग से मिली खबर के अनुसार तिब्बत के संबंधित विभाग 14 मार्च को ल्हासा में हुई हिंसक घटना में क्षति पहुंचने वाले हॉटलों , रेस्तोरांओं, वाणिज्यिक कारोबारों तथा निजी कारोबारों के लिये बुनियादी जीवन सवाल के समाधान के लिए सामाजिक सहायता प्रदान करेंगे ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नागरिक मामला ब्यूरो के उप प्रधान श्री शू च्येनचोंग ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षति पहुंचने वाले व्यापारियों के बुनियादी जीवन को बरकरार रखने तथा घायल हुए बेगुनाह नागरिकों के इलाज की सहायता दी जायेगी ।

ध्यान रहे, 14 मार्च को चंद कुछ अवैध व्यक्तियों ने ल्हासा में तोड़-फोड़, लूटमार और आगजनी वाली गंभीर हिंसक कार्रवाई की । उन्होंने 18 बेगुनाह नागरिकों को मार डाला, 382 को घायल किया और बड़ी संख्या में रिहायशी मकानों व दुकानों को नष्ट किया , इस घटना से करीब 25 करोड़ य्वान वाली प्रत्यक्ष आर्थिक क्षति पहुंची । (श्याओ थांग)