2008-04-04 17:17:19

न्यूयार्क स्थित चीनी उप जनरल कौंसुलर ने तिब्बत सवाल को लेकर संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया

न्यूयार्क स्थित चीनी उप जनरल कौंसुलर श्री ख्वांग वेइलिन ने तीन तारीख के दोपहर बाद न्यूयार्क में तिब्बत में हुई हिंसक घटना को लेकर संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया और सम्मेलन में उपस्थित 20 से ज्यादा चीनी व विदेशी संवाददाताओं को तिब्बत में हुई तोड़ फोड़, लूटमार और आगजनी वाली हिंसक कार्यवाहियों तथा न्यूयार्क स्थित चीनी जनरल कौंसुलेट पर हमला किए जाने के बारे में कुछ वीडियो टेप जारी किये ।

श्री ख्वांग वेइलिन ने कहा कि हाल में तिब्बत में हुई हिंसक घटना को लेकर अमरीका की कुछ मीडिया संस्थाओं ने अवास्तविक रिपोर्टें, यहां तक कि तथ्यों को तोड़मरोड़ कर रिपोर्टें दीं । उन्होंने कहा कि इस हिंसक घटना दलाई ग्रुप द्वारा की गई संगठनात्मक व योजनात्मक गतिविधि है । यह कोई शांतिपूर्ण गतिविधि नहीं है । किसी भी देश की सरकार इसे नहीं सह सकती । चीन सरकार ने संयम रख कर इस मामले के निपटारे में बल का प्रयोग नहीं किया ।

श्री ख्वांग वेइलिन ने कहा कि चालू वर्ष चीन में ऑलंपिक खेल समारोह आयोजित किया जायेगा । दलाई ग्रुप ने इसे अपनी स्वाधीनता खोजने का अंतिम मौका मान लिया । इस तरह उस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकृष्ट करने के लिए हिंसक कार्रवाई की, मकसद है कि तिबब्त सवाल को अंतरराष्ट्रीकरण बनाया जाए और चीन की शांति व स्थिरता एवं अंतरराष्ट्रीय छवि को नष्ट किया जाए । (श्याओ थांग)