2008-04-04 17:15:46

चीन की राजधानी के अल्पसंख्यक जातीय व्यक्तियों ने स्थिरता को बनाए रखने के लिए सरकार के इंतजाम का समर्थन किया

चीनी अल्पसंख्यक जातीय व्यक्तियों ने तीन तारीख को पेइचिंग में मातृभूमि के एकीकरण व जातीय एकता को बनाए रखने वाली संगोष्ठी आयोजित की । राजधानी के विभिन्न जगतों से आये पचास से ज्यादा अल्पसंख्यक जातीय व्यक्तयों ने एक स्वर में कहा कि वे तिब्बत के सामाजिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए चीन सरकार द्वारा उठाए गए श्रृंखलाबद्ध कदमों का समर्थन करते हैं और मातृभूमि के एकीकरण व जातीय एकता की दृढ़ता से रक्षा करते हैं ।

संगोष्ठी में अल्पसंख्यक जातीय व्यक्तियों ने कहा कि 14 मार्च को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में चंद कुछ अवैध व्यक्तियों ने तोड़फोड़, लूटमार और आगजनी वाली हिंसक कार्रवाई की । यह दलाई ग्रुप द्वारा संगठनात्मक रूप से की गई गतिविधि है, जिस का मकसद जातीय संबंध को नष्ट करना और पेइचिंग ऑलंपियाड को गड़बड़ाना है और तिब्बत को मातृभूमि के बड़े परिवार से अलग करना है । (श्याओ थांग)