2008-04-03 18:46:25

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का पर्यटन बाज़ार पहली मई को सर्वतौमुखी तौर पर बहाल किया जाएगा

पहली मई से चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का पर्यटन बाज़ार पूर्ण रूप से बहाल किया जाएगा ।

हाल में राजधानी ल्हासा की उत्पादन व जीवन स्थिति की बहाली के चलते तिब्बत के पर्यटन विभागों ने क्रमशः देशी-विदेशी पर्यटन एजेंसियों व पर्यटकों के परामर्श फोन प्राप्त किए । कुछ पैदल यात्री तिब्बत आने के रास्ते पर हैं । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के उप प्रधान श्री तानोर ने कहा कि तिब्बत में कुल एक लाख 50 हज़ार लोग पर्यटन से संबंधित कार्य करते हैं और उन का जीवन पर्यटन उद्योग पर निर्भर है ।

ध्यान रहे, 14 मार्च को ल्हासा में हुई हिंसक घटना से इस शहर के अर्थतंत्र को भारी क्षति पहुंची , विशेष कर पर्यटन उद्योग को ज्यादा नुक्सान पहुंचाया गया । ल्हासा पर्यटन ब्यूरो के प्रधान श्री च्यांगगा का विचार है कि ऑलंपिक खेल समारोह मानव जाति का भव्य खेलकूद समारोह है । मौके पर और अधिक पर्यटक चीन आएंगे । तिब्बत के रहस्यमय प्राकृतिक दृश्य व विशेष सांस्कृतिक रीति रिवाज़ और ज्यादा देशी विदेशी पर्यटकों को आकृष्ट कर सकते हैं ।(श्याओ थांग)