स्छवान प्रांत के आबा तिब्बती व छ्यांग जातीय स्वायत्त प्रिफैक्चर के उप प्रधान श्री श्याओ योछाई ने तीन तारीख को चीनी राज्य-परिषद द्वारा आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में उक्त बात कही । उन्होंने कहा कि 14 मार्च को तिब्बत की राजधानी ल्हासा में हिंसक घटना होने के बाद आबा कांउटी के चंद अवैध व्यक्तियों ने कांउटी के केंद्र में तोड़फोड़, लूटमार और आगजनी वाली कार्रवाई की । वे दलाई का चित्र उठाते हुए देश को विभाजित करने वाले नारे लगाते रहे । उन्होंने 24 दुकानों, दो पुलिस थानों, 81 पुलिस वाहनों व नागरिक वाहनों को आग लगाकर नष्ट कर दिया और 200 से ज्यादा बेगुनाह नागरिकों, सरकारी कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों को घायल किया ।
स्छ्वान के उत्तर पश्चिमी भाग स्थित आबा कांउटी में 57 हज़ार एक सौ तिब्बती बंधु रहते हैं, जो सारी कांउटी की कुल जन संख्या का 89 प्रतिशत है । (श्याओ थांग)