2008-04-03 16:55:45

तिब्बत में इस वर्ष और दो सौ ग्रामीण सुपरमार्केट बनाए जाएंगे

इस वर्ष तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में और दो सौ ग्रामीण सुपरमार्केट बनाए जाएंगे , ताकि वहां के देहातों में उपभोक्ता जाल निर्मित किया जा सके , और किसान व चरवाहे अपने घर के आसपास ही स्वच्छ व सस्ता माल खरीद सकें ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वाणिज्य ब्यूरो के एक जिम्मेदार व्यक्ति ने हाल ही में कहा कि तिब्बत के ग्रामीण व चरवाहा क्षेत्र विशाल हैं , किसानों व चरवाहों के लिए खरीददारी करना मुश्किल है । नव निर्मित दो सौ किसान सुपरमार्केट इस वर्ष के उत्तरार्द्ध में अमल में लाए जा सकेंगे ।

पता चला है कि गत वर्ष तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के ग्रामीण व चरवाहा क्षेत्रों में 379 ग्रामीण सुपरमार्केट खोले गए हैं ।