तिब्बती सामाजिक अकादमी के अनुसंधानकर्ता , अंतर्राष्ट्रीय तिब्बती विद्या संघ परिषद के सदस्य श्री पासांग वांगडू ने 3 तारीख को चीनी पत्रिका प्रकाश देरी में प्रकाशित अपने एक लेख में कहा है कि दलाई गुट तिब्बती जनता को नुकसान पहुंचा रहा है ।
इस लेख में कहा गया है कि इधर के वर्षों में दलाई गुट ने बार-बार अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कहा है कि चीन सरकार ने 12 लाख तिब्बती लोगों की हत्या की है । पर तिब्बत की पुरानी स्थानीय सरकार के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 1950 के दशक में तिब्बत की तत्कालीन जनसंख्या 11 लाख 4 हजार थी। दलाई गुट के झूठ के अनुसार तिब्बत में सभी आदमी विलुप्त हो चुके हैं । लेकिन आज का तथ्य यह है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जनसंख्या 28 लाख है , जिस का 95 प्रतिशत भाग तिब्बती जाति और दूसरी अल्पसंख्यक जाति का है ।
लेख में कहा गया है कि विश्व में सभी न्यायप्रिय लोगों को तिब्बत के इतिहास और सच्चाइयों की जानकारी के बाद यह पता लगा है कि दलाई गुट तिब्बती जनता को नुकसान पहुंचा रहा है ।