2008-04-03 10:42:42

पाकिस्तान ऑंलंपिक पवित्र मशाल की अगवानी के लिए तैयार है

27 अप्रैल को पेइचिंग ऑलंपिक के शुभंकर फू वा का मॉडल पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में दिखाई दिया ।उसी दिन पाकिस्तानी ऑलंपिक समिति और पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया और इस्लामाबाद में होने वाली पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले की तैयारी का परिचय दिया ।संवाददाता सम्मेलन में इस्लामाबाद में होने वाली मशाल रिले के मार्ग की औपचारिक रूप से घोषणा की गयी ।

पाकिस्तानी ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष हालिफ हसन ने घोषणा की कि 16 अप्रैल को पेइचिंग ऑंलपिक मशाल रिले की गतिविधि इस्लामाबाद में आयोजित होगी।यह पहली बार है कि ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि पाकिस्तान में आयोजित होगी ।पाकिस्तान को इस पर बहुत गर्व है और उस ने इस के लिए खूब तैयारी की है।अब तैयारी से जुड़े विभिन्न काम पूरे हो चुके हैं ।

हमें सामंजस्यपूर्ण यात्रा का एक सदस्य बनने पर गर्व है और चीनी जनता के साथ इस सपने को पूरा करने की प्रतीक्षा है । हम आप के सामने इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि सभी तैयारियां हो चुकी हैं ।

संवाददाता सम्मेलन में श्री हसन ने बताया कि पाकिस्तान ने मशाल रिले के लिए कई समितियां बनाई हैं और मीडिया ने प्रचार को बढावा देने में बहुत काम किया है । स्थानीय टी वी व रेडियो मशाल रिले का सीधा प्रसारण करेंगे ।इस के अलावा इस गतिविधि की सुरक्षा के बारे में विस्तृत योजना तैयार की गई है।श्री हसन ने इस्लामाबाद में मशाल रिले की ठोस रूट की घोषणा भी की ।उन्होंने कहा,

हम ने मशाल रिले का रास्ता निर्धारित किया है .मशाल रिले जिन्ना मार्ग से शुरू होगी,मशाल संविधान मार्ग से गुज़रेगी ,जहां राष्ट्रपति भवन ,संसद भवन ,उच्चतम न्यायालय जैसी महत्वपूर्ण संस्थाएं हैं ।मशाल रिले का अंतिम पडाव जिन्ना स्टेडियम होगा ।

श्री हसन ने बताया कि मशाल रिले के शुरू होने से पहले प्रज्वलन रस्म आयोजित होगी ।मशाल रिले की समाप्ति पर जिन्ना स्टेडियम में एक भव्य समारोह होगा।पूरी गतिविधि में लगभग पांच घंटे लगेंगे ।

पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत लो चो ह्वी ने ऑलंपिक मशाल रिले की तैयारी के लिए पाकिस्तानी पक्ष को धन्यवाद दिया ।उन्होंने कहा, श्री हसन के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी ऑलंपिक समिति ने मशाल रिले की गतिविधि के लिए बहुत काम किया है ।उन के असाधारण योगदान का मुझ पर गहरा प्रभाव पडा है ।उन्होंने बहुत मेहनत से काम किया है।मैं उन को धन्यवाद देता हूं ।मैं पाकिस्तानी सरकार व जनता को धन्यवाद देता हूं । आप ऑलंपिक सपने व जोश को देख सकेंगे।

पाकिस्तानी मीडिया ने इस संवाददाता सम्मेलन पर बडा ध्यान दिया ।लगभग सौ पाकिस्तानी व विदेशी संवाददाताओं ने इस में भाग लिया । नानशिन स्थानीय टी वी स्टेशन की एक संवाददाता है ।उन के विचार में ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि न सिर्फ खेल जगत के लिए एक बडी बात है ,बल्कि मीडिया के लिए भी एक बडी बात है ।

एक मीडिया व्यक्ति होने के नाते मैं इस घटना की रिपोर्टिंग करने पर बहुत खुश हूं । मशाल रिले एक बहुत सुंदर बात होगी ।पाकिस्तान में मशाल रिले की गतिविधि की रिपोर्टिंग करना मेरे लिए बडी गौरवपूर्ण बात है ।