2008-04-02 19:51:06

दलाई गुट द्वारा की कई कार्यवाही तिब्बती बौद्ध धर्म की सामान्य व्यवस्था में सबसे बड़ी बाधा

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष श्री चाम्पा फुन्त्सोक ने पहली अप्रैल को ल्हासा में कहा कि दलाई गुट द्वारा की कई कार्यवाही तिब्बती बौद्ध धर्म की सामान्य व्यवस्था में सबसे बड़ी बाधा बन गई है।

श्री चाम्पा फुन्त्सोक ने कहा कि इस साल पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह आयोजित होंगे। दलाई गुट का विचार है कि इस मौके का फायदा उठाकर एक बड़ी कार्यवाही करने से अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित किया जा सकेगा।

श्री चाम्पा फुन्त्सोक ने कहा कि हाल के कुछ समय में हमने संदिग्द्ध व्यक्तियों और संबंधित व्यक्तियों से पूछ-ताछ की है। उन के कथनों से साबित है कि यह घटना दलाई गुट द्वारा सुनियोजित विभाजन कार्यवाही है।

कुछ बौद्ध मठों के दलाई गुट के अड्डे बनने के बारे में श्री चाम्पा फुन्त्सोक ने कहा कि मठ सामाजिक हंगामे के अड्डे के बजाए शांत जगह होनी चाहिए। दलाई गुट द्वारा की गई कार्यवाही तिब्बती बौद्ध धर्म की सामान्य व्यवस्था में सबसे बड़ी बाधा बन गई है।

श्री चाम्पा फुन्त्सोक ने जोर देते हुए कहा कि ऑलंपिक खेल समारोह के सहारे कथित तिब्बत की स्वाधीनता व विभाजन कार्यवाही को बढ़ावा देने की दलाई गुट की कुचेष्टा सफल नहीं होगी। वे पेइचिंग ऑलंपिक की पवित्र अग्नि की यात्रा तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में सुचारू रूप से चलाने के लिए सक्षम हैं। (ललिता)