इसी दिन चीनी राज्य-परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में श्री ल्यान श्यांगमिन ने कहा कि दलाई लामा धार्मिक व्यक्ति के रूप में राजनीतिक गतिविधि में क्रियाशील है, जिस का मकसद तिब्बत में राजनीतिक व धार्मिक व्यवस्थाओं को एक ही व्यवस्था का रूप देना है । उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति तिब्बत में राजनीतिक व धार्मिक व्यवस्थाओं को एक ही व्यवस्था के रूप में बनाने की कुचेष्टा करेगा , तो उसे अवश्य ही तिब्बती जबंधुओं समेत तिब्बत की विभिन्न जातियों की जनता के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ेगा । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |