2008-04-02 19:44:17

चीनी तिब्बतविदों ने कहा कि दलाई द्वारा प्रस्तुत"उच्च स्तरीय स्वशासन"का मतलब वर्तमान प्रचलित जातीय क्षेत्रीय स्वशासन को बदलना है

चीनी केंद्रीय जातीय विश्वविद्यालय के उप कुलपति श्री शिराओ निमा ने 2 तारीख को पेइचिंग में कहा कि दलाई द्वारा प्रस्तुत"उच्च स्तरीय स्वशासन"का मतलब चीन में प्रचलित जातीय क्षेत्रीय स्वशासन व्यवस्था को बदलना है ।

श्री शीराओ निमा ने चीनी राज्य-परिषद के सूचना कार्यालय में संवाददाता के साथ सामूहिक साक्षात्कार में कहा कि कुछ विदेशी संवाददाताओं का विचार है कि अब दलाई लामा"तिब्बत की स्वाधीनता"की नहीं, सिर्फ़"उच्च स्तरीय स्वशासन"की बात कर रहे हैं , मतलब यह है कि चीन लोक गणराज्य के ढांचे में"उच्च स्तरीय स्वशासन"को मूर्त रूप देने की बात ।

श्री शीराओ निमा ने कहा कि दलाई लामा"उच्च स्तरीय स्वशासन"पेश करने के साथ-साथ स्पष्ट रूप से चीनी सेना को वापस बुलाने और पूरानी व्यवस्था लागू करने की बात कहते हैं । दलाई द्वारा प्रस्तुत"विशाल तिब्बती क्षेत्र"में स् छ्वान, युन्नान, कानसू और छिंगहाई शामिल हैं । इतिहास में इस की कहीं मौजूदगी नहीं है, इस से यहां जातीय शत्रुता उभरेगी ।(श्याओ थांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040