2008-04-02 19:39:22

तिब्बत के विभिन्न जगतों के व्यक्तियों का कहना है कि दलाई तिब्बती जनता का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता

चौदहवें दलाई लामा विदेश में"तिब्बती जाति के प्रतिनिधि"की हैसियत से क्रियाशील हैं । इस के खिलाफ़ तिब्बत के विभिन्न जगतों के व्यक्तियों ने कहा कि पुराने तिब्बत के सामंती भू-दास व्यवस्था के विशेष अधिकार प्राप्त करने वाले जगत के प्रतिनिधि के रूप में दलाई वर्तमान तिब्बती जनता का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता ।

चीनी राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि तिब्बती वाहन उद्योग व्यापार कंपनी के मैनेजर श्री फुर्बू ने कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों की जनता द्वारा चुने गए जन-प्रतिनिधि 28 लाख तिब्बती जनता के प्रतिनिधि ही हैं ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की जन-प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री ल्येछ्वे ने कहा कि इधर के दसियों वर्षों में तिब्बती जनता कानून के अनुसार देश का मालिक बनी है और राजकीय मामलों तथा क्षेत्रीय जातीय मामलों के प्रबंधन में भाग ले रही है ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के निगरानी विभाग के प्रधान श्री ऑड्सेर ने कहा कि वर्तमान में तिब्बती बंधुओं को अपनी बात कहने और धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता है । हर वर्ष की सर्दियों में ल्हासा एक लाख से ज्यादा धार्मिक अनुयायियों का सत्कार करता है । तिब्बत के व्यापक नागरिक सामाजिक स्थिरता को क्षति पहुंचाने वाली गतिविधि का विरोध करते हैं ।(श्याओ थांग)