श्री वू होफिंग ने न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि इस व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि वह दलाई ग्रुप के साथ गुप्त रुप से संपर्क में था और चीन में गुप्त सूचना प्राप्त करने की गतिविधि करता था । श्री वू ने कहा कि अब पुलिस ने चीन के भीतर दलाई ग्रुप के तथाकथित सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी के जाल का पता लगाया है और आंशिक मठों के भिक्षुओं के निवास स्थानों में कुछ हथियार व बम बरामद किए हैं।
श्री वू हो फिंग ने कहा कि चीनी पुलिस ने पर्याप्त सबूत प्राप्त किए हैं कि 14 मार्च की घटना दलाई ग्रुप द्वारा आयोजित"तिब्बती जनता का व्यापक विद्रोह आंदोलन " योजना का एक भाग है, जिस का मकसद तिब्बत में तोड़-फोड़ और संकट पैदा करना है । (श्याओ थांग)