2008-04-01 18:55:15

पेइचिंग ऑलंपिक के पवित्र अग्नि की विश्व यात्रा शुरू हुई

पेइचिंग के स्थानीय समय के अनुसार अप्रेल की 1 तारीख की सुबह 10 बजे पेइचिंग ऑलंपिक की पवित्र अग्नि, पवित्र अग्नि नामक विशेष विमान द्वारा पेइचिंग के राजधानी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पेइचिंग ऑलंपिक के मशाल रिले के प्रथम पड़ाव हाजिकस्तान के सब से बड़े शहर अलमाटी के लिये रवाना हुई । इस प्रकार पेइचिंग ऑलंपिक की पवित्र अग्नि की विश्व यात्रा शुरू हुई।

पेइचिंग ऑलंपिक संयोजन समिति के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री जांग श्याओ यू के नेतृत्व में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले मंडल पेइचिंग ऑलंपिक की पवित्र अग्नि की विश्व यात्रा में सुरक्षा कार्य संभालेगा।

पेइचिंग ऑलंपिक के मशाल रिले का विषय है सामंजस्यपूर्ण यात्रा। यह मशाल रिले 130 दिनों तक जारी रहेगा और 1 लाख 37 हजार किलोमीटर का रास्ता तय करेगा । मशाल रिले के दौरान 21000 से ज्यादा खिलाड़ी टार्च रिले की कार्यवाही में भाग लेंगे। यह ऑलंपिक के इतिहास में सब से अधिक समय लगाने और सब से ज्यादा व्यक्तियों के भाग लेने वाली पवित्र अग्नि की यात्रा होगी। (पवन)