2008-04-01 18:31:36

हजार थांगका चित्र ऑलंपिक संस्कृति प्रसारण की योजना में शामिल

दक्षिण-पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रांत के कानज़ी स्वायत्त प्रदेश से प्राप्त खबर के अनुसार, सौ से अधिक तिब्बती लोक-कलाकारों द्वारा चार वर्षों तक रचे गए एक हजार थांगका चित्र , जिनमें राजा केसर की कहानी वर्णित है , को पेइचिंग ऑलंपिक की संस्कृति प्रसारण योजना में शामिल किया गया है ।

राजा केसर को तिब्बती जाति का महा वीर माना जाता है । उन की कहानियों पर आधारित महाकाव्य राजा केसर एक हजार वर्षों से गाया जा रहा है , जिसे विश्व में सब से लम्बा महाकाव्य माना जाता है ।

पता चला है कि ऑलंपियाड के दौरान पेइचिंग में उन थांगका चित्रों का प्रसारण करने के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित होंगी ।