चीनी पत्रिका पृथ्वी-टाइम्स ने 1 अप्रैल को अपने एक टिप्पणीकार के लेख में दलाई गुट पर ऑलंपिक को अपहृत करने की साजिश करने का आरोप लगाया ।
लेख के अनुसार दलाई लामा ने हाल में विश्व प्रेस को धोखा देकर कहा कि मैं ने शुरूआत से ही चीन में ऑलंपियाड का आयोजन करने का समर्थन किया है, और मैं अभी भी ऐसा ही रुख अपनाता हूं । लेकिन वास्तव में दलाई गुट की ऑलंपिक को अपहृत करने की साजिश सर्वविदित है । दलाई गुट की वेब साइट पर अभी भी ऐसा लेख पढ़ा जा सकता है कि संबंधित देशों को तिब्बती सवाल को पेइचिंग ऑलंपियाड के साथ जोड़ना चाहिए ।
लेख में कहा गया है कि पेइचिंग ऑलंपिक का बहिष्कार करने के लिए विश्व को भड़काने की कोशिश विश्व में लोकप्रिय नहीं है । दलाई गुट एक तरफ हिंसा के जरिये पेइचिंग ऑलंपिक को अपहृत करना चाहता है , दूसरी तरफ हिंसा की बदनामी नहीं लेना चाहता है, यह उन के दिल की बात है ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |