2008-04-01 18:27:06

जन-दैनिक ने दलाई लामा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया

चीनी अखबार जन-दैनिक के समुद्रपारी अंक ने 1 तारीख को अपने विशेष टिप्पणीकार , चीनी तिब्बती संस्कृति का संरक्षण व विकास संघ के उपाध्यक्ष श्री ये श्याओ वन का एक लेख प्रकाशित किया , जिसने दलाई लामा पर बार-बार झूठ बोलने का आरोप लगाया ।

लेख के अनुसार दलाई लामा ने कहा कि ल्हासा में हुई हिंसक घटना उन के भड़काने का परिणाम नहीं है । लेकिन दलाई लामा ने 10 मार्च को विदेशी प्रेस को यह बता दिया था कि वे तिब्बती जनता की ईमानदारी , साहस और संकल्प की हार्दिक प्रशंसा करते हैं । उन्हें उन की कार्यवाइयों के लिए गौरव महसूस होता है । यह बात बोलने से पहले उन्हों ने तिब्बती युवकों के प्रतिनिधियों से भेंट की और उन्हें आदेश दिया । लेकिन जब ल्हासा शहर की हिंसक घटनाओं की विश्व में व्यापक आलोचना हुई , तो दलाई लामा ने 18 मार्च को कहा कि अगर परिस्थिति बिगड़ती है तो मैं राजनीतिक मैदान से पूर्ण रूप से संन्यास ले लूंगा ।

जन-दैनिक के टिप्पणीकार ने अपने लेख में कहा कि दलाई लामा के भिन्न-भिन्न बयानों से लोग उन की सच्चाई का पता नहीं लगा पाएंगे ।