चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शीर्ष नेता श्री चांग छिंग ली ने कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का 93 से 94 प्रतिशत का वित्तीय खर्च केन्द्र सरकार द्वारा किया गया है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वित्त में हर 10 य्वान में कम से कम 9 य्वान केन्द्र द्वारा दिया गया है।
आंकड़ों के अनुसार पिछले 5 सालों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लिए केन्द्र सरकार के विभिन्न अनुदान 95 अरब य्वान तक पहुंचा है, जो इस से पहले के 5 सालों से 2.42 गुना है। वर्ष 2007 में केन्द्र सरकार द्वारा दिए गया अनुदान तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उस साल के वित्तीय खर्च का 102 प्रतिशत है।
श्री चांग छिंग ली ने कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश इस मौके का फायदा उठाकर अपने अर्थतंत्र के बेहतर व तेज विकास को बढ़ावा देगा। (ललिता)