चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांस्कृतिक अवशेष विभाग से मिली खबर के अनुसार तिब्बत के जाशलुनबू मठ का जीर्णोद्धार इस वर्ष के भीतर किया जाएगा, जिस में कुल 12 करोड़ य्वान का अनुदान किया जाएगा।
शिकाज़े प्रिफैक्चर में स्थित जाशलुनबू मठ तिब्बती बौद्ध धर्म के छह बड़े मठों में से एक है, जिस की स्थापना वर्ष 1447 में हुई थी। यह हर पीढ़ी के पंचन लामा का निवास स्थान भी है ।
वर्ष 2006 से 2010 तक चीन की केंद्र सरकार जाशलुनबू मठ के 22 प्राचीन निर्माणों के जीर्णोद्धार के लिए 57 करोड़ य्वान लगाएगी। (श्याओ थांग)