इधर के कुछ सालों में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने कृषि व पशुपालन के ढांचे के सुधार पर बडा ध्यान दिया है,जिस ने किसानों व चरवाहों की आय को बढाने के माध्यमों का विस्तार हुआ है ।कृषि व पशुपालन के सकल उत्पादन मूल्य में विशेषता वाले कृषि व पशुपालन का अनुपात 11 प्रतिशत तक जा पहुंचा है।किसानों व चरवाहों की लगभग 10 प्रतिशत शुद्ध आय विशेषता वाले कृषि व पशुपालन से प्राप्त हुई है।
इस के अलावा मज़दूरी किसानों व चरवाहों की नगद आय का महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है । वर्ष 2007 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में बाहर जाकर मजदूरी करने वालों की संख्या 7 लाख रही । ग्रामीण पर्यटन ,विशेष जातीय शिल्प ,यातायात जैसे व्यवसायों का तेज विकास हुआ है।आंकडों के अनुसार वर्ष 2007 में किसानों व चरवाहों की शुद्ध आय वर्ष 2002 से 83 प्रतिशत बढी है।