2008-03-31 18:19:16

तिब्बत में पर्यटन व्यवसाय बहाल हो रहा है

26 मार्च को पोटाला महल खुलने के चलते तिब्बत में पर्यटन व्यवसाय बहाल हो रहा है।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के अधिकारी ने हाल में कहा कि 3.14 घटना में पर्यटकों की सुरक्षा की रक्षा के लिये तिब्बत में पर्यटन बंद हुआ। ल्हासा में हिंसक कार्यवाही समाप्त होने के चलते तिब्बत में पर्यटन व्यवसाय की बहाली पुनः हो गई है।

वर्तमान में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। पूर्व एक हफ्ते की तुलना में अब यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

वर्तमान में हिंसक घटना में 80 प्रतिशत नष्ट दुकानों ने अपने व्यवसाय खोले हैं। सरकार तिब्बती पर्यटन बाजार को बढ़ाने के लिये अधिक कदमों पर विचार कर रही है।

पर्यटन व्यवसाय तिब्बत के सब से महत्वपूर्ण स्तंभ वाला व्यवसाय है, जो कुल जी डी पी का 10 प्रतिशत बनता है।(रूपा)