चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संबंधित विभाग ने ल्हासा में हुई हिंसक घटना में दो मृतकों के परिजनों को अलग-अलग तौर पर दो लाख य्वान का विशेष भत्ता दिया । इस से हिसंक घटना में मृतकों के परिजनों को भत्ता देने वाला कार्य शुरू किया गया ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार और ल्हासा शहर की सरकार के संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों ने तीस तारीख को यी छुन नामक वस्त्र दुकान की कर्मचारी हो शिनशिन और त्सेरन चोगा के परिजनों को विशेष भत्ता दिया । 14 मार्च को हिंसक व्यक्तियों ने इस दुकान में घुस कर आग लगायी, हो शिनशिन और त्सेरन चोगा समेत पांच लड़की मर गए । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |