इधर के वर्षों में चीन की केंद्र सरकार ने तिब्बत के समर्थन को जोर दिया । वर्ष 2006 में चीनी राज्य-परिषद ने तिब्बत के विकास को गति देने और वहां की स्थिरता को बनाए रखने के लिए चालीस से ज्यादा उदार नीतियां बनायी हैं। वर्ष 2007 में राज्य-परिषद ने भावी कई सालों की 180 परियोजनाओं को निश्चित किया है ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के संबंधित विभागों के सूत्रों के अनुसार चालू वर्ष में तिब्बत में 77 महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण के लिए 20 अरब य्वान का अनुदान करेगा । अब तक इन में से 20 से ज्यादा का निर्माण कार्य शुरू हो गया है । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |