2008-03-30 19:00:35

तिब्बत ने ग्रामीण व पशुपालन क्षेत्र के जन जीवन को सुधारने के लिए अनेक उदार नीतियां अपनायीं

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की पार्टी कमेटी के उप महासचिव श्री चांग यीच्योंग ने हाल में ल्हासा में संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि पिछले पांच वर्षों में तिब्बत के ग्रामीण व पशुपालन क्षेत्रों की जन जीवन स्थिति में उल्लेखनीय सुधार आया ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2003 से 2007 तक तिब्बत के ग्रामीण व पशुपालन विभागों ने बुनियादी संस्थापनों के निर्माण व कृषि परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए दो अरब 30 करोड़ य्वान लगाया, जो इस के पूर्व पांच वर्षों की तुलना में आठ गुना बढ़ा था। इन पूंजी से स्थानीय किसानों व चरवाहों की जीवन व उत्पादन स्थिति में भारी परिवर्तन आया ।

श्री चांग यीच्योंग ने कहा कि चालू वर्ष तिब्बत 52 हज़ार किसान व चरवाहे परिवारों के रिहायशी मकान सवाल का समाधान करेगा । स्वायत्त प्रदेश स्तरीय वित्त विभाग किसानों व चरवाहों के प्रशिक्षण के लिए विशेष तौर पर पांच करोड़ य्वान का अनुदान करेगा ।(श्याओ थांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040