2008-03-30 17:23:28

तिब्बती जनता के जीवन में आया सुधार नहीं नकारा जा सकता

चीनी अर्थतंत्र दैनिक अखबार ने 29 मार्च को चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के अनुसंधानकर्ता श्या छुन थाओ और जातीय सवाल विशेषज्ञ ज़ालोंग के साथ विशेष साक्षात्कार प्रकाशित किये , शीर्षक है तिब्बती जनता के जीवन में आया सुधार नहीं नकारा जा सकता ।

श्री श्या छुन थाओ ने कहा कि हाल ही में कुछ पश्चिमी मीडियाओं ने ल्हासा में हुई मार पीट व लूट पाट वारदात के बारे में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर रिपोर्ट पेश की है । मसलन कुछ मीडियाओं ने दावा किया है कि तिब्बती जनसमुदाय को यह महसूस नहीं हुआ है कि उसे फलते फूलते नजारे में कोई भी लाभ मिला है और इसे उक्त वारदात घटित होने का कारण बताया ।

श्री श्या छुन थाओ ने कहा कि तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद आधी शताब्दी से अधिक समय में केंद्र सरकार बराबर तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास का ख्याल रखती और समर्थन करती आयी है , साथ ही अर्थतंत्र , संस्कृति , शिक्षा , चिकित्सा , विज्ञान व तकनीकी और सीमांत व्यापार जैसे विभिन्न क्षेत्रों में तिब्बत के विकास की अनेक अनुकूल उदार नीतियां निर्धारित की हैं , जिस से तिब्बत के विकास का जोर बना रहा है और जन जीवन में उल्लेखनीय सुधार आया है ।

श्री ज़ालोंग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि तिब्बत के अर्थतंत्र में लगातार सात सालों में 12 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर बरकरार रही है । गत वर्ष में प्रति तिब्बती किसान व चेरवाहे की औसत शुद्ध आय में पिछले पांच सालों तक दो अंक बना हुआ है और यह वृद्धि दर समूचे देश के औसत स्तर से 7 प्रतिशत अधिक रही है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040