2008-03-29 19:36:07

चीन स्थित 15 देशों के राजनियक 14 मार्च ल्हासा घटने की जानकारी लेने के लिए ल्हासा गए

चीन सरकार के निमंत्रण पर चीन स्थित 15 देशों के राजनयिक 14 मार्च को ल्हासा में हुई हिंसक घटने की जानकारी लेने के लिए 28 तारीख को ल्हासा जा पहुंचे और वे 29 तारीख को ल्हासा से वापस आए ।

सूत्रों के अनुसार इन देशों में अमरीका , रूस , ब्रिटेन और जर्मनी आदि शामिल हैं । ल्हासा में ठहरने के दौरान उन्हों ने 14 मार्च घटने में हिंसा से ग्रस्त दुकानों व सकूलों को देखा और घटने में घायल हुए बेगुनाह नागरिकों व पुलिस कर्मियों से मिले । उन्हों ने धार्मिक जगत समेत तिब्बत के विभिन्न तबकों के व्यक्तियों और तिब्बत में रह रहे विदेशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और घटना स्थलों में 14 मार्च के मारपीट , तोड़फोड़ , लूटमार और आजमनी की वस्तुगत जानकारी ले ली ।