2008-03-29 16:49:02

तिब्बती जनता की आवास स्थिति में उल्लखनीय सुधार हुआ है

चीनी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के निर्माण ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार तिब्बती जनता की आवास स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में तिब्बती शहरों व काऊंटियों के कार्यकर्ताओं व कर्मचारियों के व्यक्तिगत मकान का औसत क्षेत्रफल 25.5 वर्गमीटर तक पहुंचा है और किसानों व चरवाहों का 36.4 वर्गमीटर तक ।

तिब्बती किसानों व चरवाहों के मकान सवाल के समाधान के लिये वर्ष 2006 से अभी तक तिब्बत ने किसानों व चरवाहों के लिये आवास परियोजना लागू की और दो सालों के भीतर 5 लाख 70 हजार किसान व चरवाह परिवारों के मकान सवाल का समाधान किया है। वर्ष 2008 में तिब्बत स्वायत प्रदेश 52 हजार किसान व चरवाह परिवारों के लिए मकान का सवाल सुलझाएगा।(रूपा)