2008-03-29 16:14:00

तिब्बत ने अधिक व्यापारियों को पूंजी के निवेश के लिए आकर्षित किया

तिब्बत में पर्यटन , तिब्बती औषधि , हरित पेय जल तथा कृषि व पशुपालन की विशेष श्रेष्ठता मौजूद है , जिस ने देश विदेश के व्यापारियों को वहां पूंजी निवेश के लिए आकर्षित किया ।

संबंधित आंकड़ों के अनुसार 2007 के अंत तक तिब्बत में विदेशी पूंजी निवेश की कुल रकम 50 करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंची , जो 2002 से 46 प्रतिशत अधिक थी , देशीय पूंजी की रकम 22 अरब 30 करोड़ य्वान थी , जो 2002 से 54 प्रतिशत बढ़ी ।

इस के अलावा 2007 में तिब्बत के आयात निर्यात की कुल रकम 30 करोड़ अमरीकी डालर दर्ज हुई , जो इस से पहले के साल से 47 फिसदी अधिक थी ।