19 चीनी व विदेशी मीडिया संस्थाओं से गठित संवाददाता दल ल्हासा में 14 मार्च को हुई हिंसा घटने को कवर करने का काम पूरा कर 28 तारीख को पेइचिंग के लिए ल्हासा से रवाना हुआ ।
संवाददाता दल ने 26 तारीख से तीन दिन तक ल्हासा के विभिन्न स्थानों में हिंसा घटने से भारी क्षतिग्रस्त संस्थाओं , घायल जन साधारणों और पुलिस कर्मियों से इंटरव्यू लिया और जुग्ड़ा खांग मठ और पोताला महल आदि देखा । उन्हों ने 24 मार्च हिन्सा घटने की असलियत के बारे में जानकारी एकत्र की और विभिन्न जगतों के रूख और रायें मालूम किए , उन्हों ने हिन्सा के वीडिया टेप भी देखा और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्थाई उपाध्यक्ष पाईमा छीलिन से इंटरव्यू लिया ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |