2008-03-29 15:55:11

चीनी पत्रकारों और विद्वानों ने पश्चिमी मीडिया की पाखंडता का भंडाफोड़ किया

केन्द्रीय मीडिया संस्थाओं और चीनी समाज विज्ञान अकादमी , पेइचिंग व छिंगह्वा विश्वविद्यालयों व चीनी जन विश्वविद्यालय से आए पत्रकारों और विद्वानों ने 28 तारीख को एक बैठक बुला कर अकाट्य तथ्यों के जरिए पश्चिमी मीडिया की पत्रकारिता दृष्टिकोण की पाखंडता का पर्दाफोश किया ।

14 मार्च को ल्हासा में मार पीट , लूटपाट , तोड़फोड़ और आजगनी की हिंसक घटना हुई थी । लेकिन कुछ पश्चिमी मीडिया ने इस तथ्य की ओर आंखे मूंदे इसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया , जिस पर बैठक में उपस्थित लोगों ने रोष प्रकट किया और उस की निन्दा की ।

उन्हों ने कहा कि पश्चिमी मीडिया की इस प्रकार की हरकत ने पत्रकारिया के बुनियादी मापदंड यानी सच्चाई , वस्तुगत कवरेज व निष्पक्षता का उल्लंघन किया है और लोगों को गुमराह किया है । पश्चिमी मीडिया ने सारे विश्व के प्रेस व्यवसाय में लगे लोगों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया और हिंसा से पीड़ित बेगुनाह तिब्बती जनता को दोबारा ठेस पहुंचाया ।