2008-03-29 15:23:36

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उपाध्यक्ष ने कहा कि तिब्बत में शांति व स्थिरता भंग करने की कोई भी साजिश विफल ही रहेगी

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री लोसान तानजङ ने हाल ही में कहा कि वर्तमान में ल्हासा की 14 मार्च घटने से निपटने के काम में आरंभिक विजय प्राप्त हुई । तिब्बत को मातृभूमि से अलग करने की दलाई गुट की साजिश कभी सफल नहीं हो सकेगी और तिब्बत की शांति व सामंजस्य और प्रगति को भंग करने की किसी भी साजिश को जनता का समर्थन नहीं मिल सकता और वह निश्चय ही नाकामयाब होगी ।

श्री लोसान तानजङ ने कहा कि 14 मार्च घटना सीमा के अन्दर व बाहर की तिब्बत स्वतंत्रता समर्थक शक्तियों द्वारा रचित और भड़कायी गयी सामाजिक व्यवस्था को गंभीर रूप से तोड़ने वाली घटना है , वह दलाई गुट द्वारा संगठित , सुनियोजित और आयोजित राजनीतिक साजिश है।

दलाई ने तिब्बत सवाल को पेइचिंग ओलिंपिक के साथ बांधने की अपील की थी, जिस का मकसद पेइचिंग ओलिंपिक में तोड़फोड़ करने के जरिए अपना राजनीतिक ध्येय को साकार करना है ।