2008-03-29 15:11:28

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार ने 14 मार्च हिंसा के मृतकों के परिवारों को विशेष भत्ता प्रदान की

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने 28 तारीख को विज्ञप्ति जारी कर ल्हासा में 14 मार्च को हुई हिंसा घटना में मृत हुए 18 लोगों के परिवारों को सहायता के लिए विशेष भत्ता के रूप में दो दो लाख य्वान प्रदान करने की घोषणा की ।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 14 मार्च की हिंसा घटना में घायल हुए लोगों और क्षतिग्रस्त दुकानों और रिहाईशी मकानों को सहायता देने के लिए सरकार कदम उठाने का विचार कर रही है ।

14 मार्च की हिंसा में कुल 18 आम लोग मारे गए और 382 लोग घायल हुए थे । प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान 25 करोड़ य्वान तक पहुंचा ।