चीनी स्वायत प्रदेश की सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा प्रदत्त आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2007 में तिब्बत में किसानों व चरवाहों की औसत आय लगभग 2800 चीनी य्वान तक पहुंच गई थी, जो इस से पहले के वर्ष की तुलना में 14.5 प्रतिशत अधिक है । यह वृद्धि दर देश के औसत स्तर से लगभग सात प्रतिशत से ज्यादा है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष चीन का केंद्रीय वित्त व तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का वित्त तिब्बती कृषि व चरवाहा क्षेत्रों में विशेष चिकित्सा भत्ता बढ़ाएंगे। (श्याओयांग)