2008-03-28 17:10:10

शिन ह्वा की समीक्षा में बताया गया है कि दलाई लामा ग्रुप का सच्चा मकसद तिब्बत को स्वतंत्र कराना है

चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा ने 28 तारीख को एक समीक्षा जारी करके बताया कि दलाई लामा ग्रुप का रास्ता मध्यवर्ती का रास्ता नहीं है बल्कि तिब्बत को स्वाधीन कराना है।

समीक्षा में बताया गया है कि इधर के वर्षों में दलाई लामा ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अकसर मध्यवर्ती रास्ते का प्रसार किया, जिस का मुख्य विषय है चीन के संविधान के ढांचा में तिब्बत तथा अन्य तिब्बती क्षेत्रों में उच्च स्वशासन, और सच्चा स्वाशासन की नीति लागू होना है। लेकिन, दलाई लामा ग्रुप का यह मध्यवर्ती रास्ता सच्चा नहीं है, लेकिन उस की असलियत तिब्बत को स्वाधीन करवाना है, यानि तिब्बत को चीन से अलग करना है।

समीक्षा में बताया गया है कि दलाई लामा की तिब्बती स्वाधीनता का रास्ता कभी नहीं सफल होगा। (श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040