2008-03-28 16:42:17

तिब्बत के आधुनिक निर्माण में प्राप्त उपलब्धियों को नकारा नहीं जा सकता

चीनी सामाजिक व वैज्ञानिक अकादमी की जातीय समस्या के विशेषज्ञ श्री जालो ने हाल में संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार में कहा कि तिब्बत के आधुनिक निर्माण में प्राप्त उपलब्धियों को नकारा नहीं जा सकता।

श्री जालो ने कहा कि पश्चिमी मीडिया ने हाल में प्रकाशित एक लेख में कहा है कि अनेक तिब्बती लोग आधुनिकीकरण की प्रतिक्षा में है, लेकिन, सपना साकार न होने की वजह से वे निराश हो गए हैं। यह कथन तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाला कथन है।

श्री जालो ने कहा कि प्राकृतिक व सामाजिक आदि कारणों से तिब्बत का आर्थिक विकास थोड़ी दर से शुरू हुआ था , फिर भी विभिन्न जातियों के प्रयासों के बाद तिब्बत में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और तिब्बत में फलता फूलता नजारा नजर आ रहा है । इस तथ्य को कोई भी व्यक्ति नजरअंदाज नहीं कर सकता है।