2008-03-28 16:38:08

धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता नीति तिब्बत में चतुर्मुखी रूप से कार्यान्वित की गयी है

चीनी तिब्बती भाषा के वरिष्ठ बौद्ध धर्म अकादमी के उप प्रधान जीवित बुद्ध नासांग चाम्पा नगावांग ने हाल में संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार में कहा कि धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता की नीति तिब्बत में चतुर्मुखी रूप से कार्यान्वित की गयी है।

जीवित बुद्ध नासांग ने कहा कि सरकार ने तिब्बत में अर्थतंत्र के जोरदार विकास का समर्थन करने के साथ-साथ, तिब्बती भाषा व संस्कृति, रीति रिवाज और धार्मिक विश्वास का सम्मान भी किया है। धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता नीति तिब्बत में चतुर्मुखी व सही रूप से कार्यान्वित की गयी है।

जीवित बुद्ध नासांग ने कहा कि चीन की केद्र सरकार ने तिब्बत के धार्मिक स्थलों की मरम्मत व संरक्षण के लिए भारी पूंजी डाली है. तिब्बती धार्मिक सूत्रों का संरक्षण किया है, तिब्बती भिक्षुओं के जीवन पर ध्यान दिया है। इतना ही नहीं, चीन सरकार ने तिब्बती बौद्ध धर्म की शिक्षा डिग्री व्यवस्था भी लागू की है। (श्याओयांग)