2008-03-28 16:24:20

चीन विश्व की छत कहलाने वाले तिब्बत पठार पर पारिस्थितिकी संरक्षण बाड़े के निर्माण में भारी पूंजी डालेगा

10 अरब चीनी य्वान की पूंजी वाले तिब्बती पठार राष्ट्रीय पारिस्थितिकी संरक्षण बाड़े के निर्माण कार्यक्रम में वर्ष 2006 से 2030 के बीच प्राकृतिक घास मैदान के संरक्षण, जंगली पशुओं व वनस्पतियों के संरक्षण तथा संरक्षण क्षेत्रों के निर्माण, जल व मिट्टी बहाव पर नियंत्रण आदि 14 परियोजनाएं शामिल हैं। (श्यओयांग)