2008-03-28 16:19:28

कुछ अंतरराष्ट्रीय व्यक्तियों ने चीन द्वारा देश के पुनरेकीकरण की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों का समर्थन किया है

इधर के दिनों में कुछ अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने अलग-अलग तौर पर भाषण देकर चीन द्वारा देश के पुनरेकीकरण की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों का समर्थन किया है।

पाकिस्तान की नव निर्वाचित राष्ट्रीय असेम्बली की अध्यक्ष सुश्री फहमिदा मिर्जा ने 27 तारीख को चीन सरकार व चीनी जनता द्वारा देश के पुनरेकीकरण व सामाजिक स्थिरता की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों का समर्थन किया।

थाईलैंड के चीनी अखबार एशिया दैनिक के उप निदेशक एवं प्रधान संपादक, चीन सवाल के विशेषज्ञ श्री छ्येन फड़ं ने हमारे संवाददाता से मुलाकात में कहा कि कुछ पश्चिमी मीडिया संस्थाओं द्वारा प्रकाशित तिब्बत की हिंसक घटना की झूठी रिपोर्टों से साबित हुआ है कि इन मीडिया संस्थाओं में पत्रकारिया चरित्र की कमी है।

जर्मनी की पत्रिका हमारा-टाइम्स ने हाल में एक लेख जारी करके पिछली आधी से ज्यादा शताब्दी में तिब्बत के इतिहास के तथ्यों का परिचय दिया और दलाई लामा ग्रुप को अलगाववादी और चीन विरोधी शक्तियों की सेवा करने वाला बताया।

इन के अलावा, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कतार आदि देशों के व्यक्तियों ने भी पेइचिंग ऑलंपिक का बहिष्कार करने का विरोध किया। (श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040