2008-03-28 16:03:03

जर्मनी की एक पत्रिका ने तिब्बत के इतिहास का परिचय देते हुए दलाई लामा ग्रुप को अलगाववादी बताया

जर्मनी की पत्रिका हमारा टाइम्स ने हाल में एक लेख जारी करके पिछली आधी से ज्यादा शताब्दी में तिब्बत के इतिहास के तथ्यों का परिचय दिया और दलाई लामा ग्रुप को अलगाववादी और चीन विरोधी शक्तियों की सेवा करने वाला बताया।

लेख में कहा गया है कि तिब्बत चीन लोक गणराज्य के अधीन है। केंद्र सरकार व तिब्बत की स्थानीय सरकार के बीच संपन्न हुए समझौते के आधार पर उस की मुक्ति हुई है ।

लेख में कहा गया है कि मुक्ति से पहले तिब्बत एक सामंती समाज था। चीन में रूपांतरण व खुलेपन की नीति लागू होने के पाद तिब्बत में आर्थिक , शैक्षिक व सांस्कृतिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में बड़ा विकास हुआ है। (श्याओयांग)