पाकिस्तान की नव निर्वाचित राष्ट्रीय असेम्बली की अध्यक्ष सुश्री फहमिदा मिर्जा ने 27 तारीख को चीन सरकार व चीनी जनता द्वारा देश के पुनरेकीकरण व सामाजिक स्थिरता की रक्षा करने के लिए उठाए गए कदमों का समर्थन किया।
यह बात सुश्री फहमिदा ने पाकिस्तान स्थित पाकिस्तानी राजदूत श्री रो च्याओ ह्वेई से मुलाकात करते समय कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्रीय असेम्बली हाल में चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश में हुई हिंसक घटना की कड़ी निंदा करती है, तिब्बत व थाईवान की स्वाधीनता का विरोध करती है तथा किसी भी बाहरी शक्ति द्वारा ऑलंपिक के राजनीतिकरण करने की कुचेष्टा का भी विरोध करती है। (श्याओयांग)