बोस्निया हेर्जगोविना सरकार के मंत्री सम्मेलन के प्रधान मंत्री श्री निकोला स्पिरिक ने हाल में बोस्निया हेर्जगोविना स्थित चीनी राजदूत श्री ल्यू वन शीन से मुलाकात की और कहा कि तिब्बत समस्या चीन का अंदरूनी मामला है।
वार्ता में श्री स्पिरिक ने कहा कि वे आशा करते हैं कि तिब्बत स्वायत प्रदेश में परिस्थिति शांतिपूर्ण व स्थिर रहेगी। उन्होंने बाहरी ताकतों से तिब्बत समस्या के जरिये वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक का राजनीतिकरण करने का विरोध भी किया।
श्री स्पिरिक ने दोहराया कि थाईवान चीन का एक अखंडनीय भाग है। बोस्निया हेर्जगोविना सरकार थाईवान समस्या पर चीन सरकार के रूख का समर्थन करती है।(श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |