तिब्बत में हुई 3.14 घटना के प्रत्यक्षदर्शी पत्रकारों ने कुछ पश्चिमी मीडियाओं की उक्त घटना को तोड़ मरोड़ कर झूठी रिपोर्ट देने की कुत्सित हरकतों की कड़ी निन्दा की है ।
चीनी सिनह्वा समाचार एजेंशी के संवाददाता कल्जांग दावा ने कहा कि उन्हों ने अपनी आंखों से देख लिया है बदमाशों ने वाहनों को नष्ट किया , आम नागरिकों को पीटा और दुकानों को आग जलाया । पर कुछ पश्चिमी मीडियाओं ने बिना किसी कारण से ल्हासा घटना को तोड़ मरोड़कर पेश किया है , जिस से पूर्ण रूप से पश्चिमी मीडियाओं की तथाकथित सत्यता के पाखंड की पोल खुल गयी है ।
उन्हों ने कहा कि वे एक पत्रकार और एक तिब्बती युवा होने के नाते यह नहीं चाहते कि अपनी जन्मभूमि आतंकित स्थल के रूप में बन जाये ।
14 मार्च के दोपहर बाद सी सी टी वी के पत्रकार चंग श्याओ हुंग ने लहासा की पाकोर सड़क पर देखा कि रौनकदार सड़क अस्तव्यस्त रह गयी है ।
चंग श्याओ हुंग ने कहा कि कुछ दुराश्य लिये पश्चिमी मीडियाओं ने ल्हासा घटना के बारे में रिपोर्टिंग में तथ्यों को नजरअंदाज करते हुए तोड मरोड़कर झूठी रिपोर्टें पेश की हैं और मूल रूप से पत्रकारों की कर्तव्य भावना का उल्लंघन किया है ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |