उन्हों ने कहा कि 50 साल पहले के तिब्बत में सामंती भूदास व्यवस्था तले विश्व की छत पर बसे विशाल तिब्बती भूदास विश्व के सब से नीचले तबक में थे । तत्कालीन तिब्बती समाज में आंख , हाथ व पैर काटने जैसी दंडविधि अत्यंत धृष्ट और खुंख्वार थी । केवल तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद समाज का मालिक बनने वाली विशाल तिब्बती जातीय जनता को राजनीतिक सार्वभौमिकता , आर्थिक विकास . सांस्कृतिक विकास व धर्म पर स्वतंत्र रूप से विश्वास करने का अधिकार प्राप्त हो गया है ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांख्यकि ब्यूरो की सामग्री से जाहिर है कि तिब्बतियों की औसत उम्र 50 वाले दशक के 35.5 सास से बढ़कर 67 तक हो गयी है । जबकि तिब्बती जाति की आबादी 1964 की 12 लाख से बढकर अब की 25 लाख हो गयी है , जो तिब्बत की कुल जनसंख्या का 95 प्रतिशत बनती है ।
वर्तमान में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में विभिन्न प्रकार वाली धार्मिक गतिविधियां सामान्य रूप से चलायी जाती हैं , जनसमुदाय की धार्मिक मांग पूरी हुई है और धार्मिक स्वतंत्रता को सम्मान प्राप्त है।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |