श्री हुनबर्ट की उम्र 70 से अधिक है। वे यान थाए लोगों के सब से अच्छे विदेशी दोस्तों में से एक हैं। वे बहुत लंबे हैं और हमेशा मुस्कुराते रहते हैं। उन्होंने बहुत प्रसन्नता से हमें यान थाए में अपने कार्य और जीवन का परिचय दिया ।
रिटायर होने के पहले श्री हुनबर्ट अनेक अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में काम करते रहे हैं। वे विश्व की 500 बड़ी कंपनियों में से एक जर्मनी की हच्च कम्पनी के मार्केट विभाग के पूंजी निवेश के वरिष्ठ प्रतिनिधि का काम भी संभालते रहे हैं। उन्होंने दक्षिण पूर्वी एशिया और चीन का बाजार संभालने का काम भी किया है । काम की वजह से वे विश्व के विभिन्न देशों में आते-जाते रहे हैं, लेकिन उन्हें चीन का यान थाए सब से अधिक पसंद है। उन्होंने कहा कि मैं कोरिया गणराज्य, अमरीका और सिंगापुर आदि देशों के विभिन्न क्षेत्रों में काम करता रहा हूं। चीन में मैं शांगहाई, पेइचिंग, थाइपेयी, शीआन आदि शहरों में गया हूं। यान थाए का मौसम बहुत अच्छा है। यहां का 1 हजार किलोमीटर लम्बा समुद्री तट बहुत सुंदर है। बहुत से विदेशी लोगों को यह शहर पसंद है। सन् 2000 से मैं यान थाए में जीवन बिताने लगा हूं।
श्री हुनबर्ट ने कहा कि यान थाए के लोग बहुत साफगोई पसंद हैं। इस शहर में जीवन बिताना बहुत अच्छा लगता है और यहां मैंने बहुत अच्छे दोस्त बना लिए हैं । यहां रहकर मैं फ्रांस वापस जाना नहीं चाहता। सन् 1999 में काम से रिटायर होते समय शान तुंग प्रान्त सरकार में एक दोस्त ने मुझे यहां रहने और यान थाए शहर के विदेशी व्यापार बढ़ाने के लिए निमंत्रित किया। मैं ने बिना कुछ सोचे इसे स्वीकार कर लिया और स्वयं सेवक की हैसियत से यान थाए शहर के विदेशी व्यापार बढ़ाने के ब्युरो में वरिष्ठ सलाहकार की हैसियत से काम करने लगा।
उन्होंने कहा कि यान थाए शहर का पर्यावरण बहुत अच्छा है। इस शहर में अर्थ विकास के बड़े मौके हैं। लेकिन अब तक विश्व के अन्य देशों में बहुत से व्यक्तियों को इस शहर के बारे में पता नहीं है। मेरा काम है विश्व के विभिन्न देशों के व्यापारियों को इस शहर का परिचय देना और उन्हें इस शहर में पूंजी लगाने में मदद करना। मैं विश्व में यान थाए का नाम फैलाने की कोशिश करने को तैयार हूं।
स्वयं सेवक की हैसियत से श्री हुनबर्ट पैसे के बिना यान थाए के लिए काम करते हैं। 8 सालों में उन्होंने विश्व में बहुत बड़ी कंपनियों को यान थाए का परिचय दिया है और यान थाए की कंपनियों को विदेशी देशों में पूंजी लगाने में मदद दी है। उन्होंने कहा कि यान थाए एक बहुत अच्छा शहर है। यहां रहकर उच्च गुणवत्ता वाला जीवन बिताया जा सकता है। इस शहर में प्रदूषण कम है और मेट्रोपोलिस की तरह इतने बहुत आदमी नहीं हैं। यहां बहुत सुंदर समुद्र भी दिखाई पड़ता है।
यान थाए शहर के विदेशी व्यापार बढ़ाने के ब्युरो में वरिष्ठ सलाहकार का काम संभालते हुए श्री हुनबर्ट अपनी सभी कोशिशें और प्रेम इस शहर को देते हैं। उन्होंने हर साल विदेशी कंपनियों को 2200 से ज्यादा ई-मेल और 900 से ज्यादा फैक्स भेजे हैं और बायर, सीमन्स, सोडेक्सहो, रेनोलट आदि 700 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों व संस्थाओं से संपर्क किया है। अब तक 30 से ज्यादा बड़ी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने यान थाए में पूंजी निवेश सहयोग समझौता संपन्न किया है जिन में 20 के पूंजी निवेश प्रोग्राम यान थाए में शुरू हो चुके हैं।
यान थाए के लोग भी श्री हुनबर्ट का बड़ा सम्मान करते हैं। वे श्री हुनबर्ट को यान थाए के अर्थ क्षेत्र में नोर्मन बेटुन कह कर बुलाते हैं। सन् 2002 में यान थाए शहर ने उन्हें सम्मानीय नागरिक की उपाधि दे कर सम्मानित किया है। सन् 2005 में उन्होंने चीन का राष्ट्रीय मित्रता पुस्तकार प्राप्त किया। वे यान थाए में बहुत प्रसिद्ध हैं। यान थाए के मार्ग पर चलते हुए बहुत लोग उन्हें नमस्ते करते हैं। एक बार एक टैक्सी ट्राइवर ने उन्हें यह भी कहा कि मै आप को जानता हूं। आप श्री हुनबर्ट हैं। आप ने यान थाए में बड़ा योगदान दिया है। इसलिए मैं भी बिना पैसे आप को पहुंचाना चाहता हूं।
श्री हुनबर्ट को यान थाए और यान थाए के लोग बहुत पसंद हैं। उन्होंने कहा कि यान थाए का शांतुंग खाना बहुत प्रसिद्ध है। यहां सब से अच्छा सी फूड भी मिलता है। यान थाए की वाईन भी चीन में सब से अच्छी मानी जाती है। मैं और मेरी पत्नी यान थाए और यान थाए के लोगों को बहुत पसंद करते हैं और हमेशा के लिए यहां रहना चाहते हैं।