2008-03-27 10:43:27
चीनी पत्रकार संघ ने कुछ पश्चिमी मीडिया संस्थाओं पर ल्हासा हिंसक घटना को लेकर झूठी रिपोर्टें देने की निन्दा की
अखिल चीनी पत्रकार संघ ने हाल में वक्तव्य जारी कर कुछ पश्चिमी मीडिया संस्थाओं पर 14 मार्च को ल्हासा में हुई तोड़-फोड़, लूटमार और आगजनी की कार्रवाई को लेकर झूठी रिपोर्टें देने की निन्दा की है।
वक्तव्य में कहा गया है कि कुछ पश्चिमी मीडिया संस्थाओं ने अपनी इच्छानुसार ल्हासा घटना की रिपोर्टें दीं हैं और उन्होंने पत्रकारों के चरित्र और आचारण नियमों का उल्लंघन किया है । मसलन कुछ पश्चिमी मीडिया संस्थाओं ने फोटो तकनीक का निपटारा किया और कुछ ने अपने लेख में कहा कि तिब्बत में सैकड़ों तिब्बती व्यक्तियों को मारा गया है । ये अफ़वाहें व्यापक रुप से प्रसारित की गई हैं ।
वक्तव्य में कहा गया है कि चीनी पत्रकार संघ अपने प्रेस कर्मचारियों के नैतिक चरित्र निर्माण को महत्व देता है । लेकिन कुछ विदेशी मीडिया संस्थाओं ने ल्हासा की घटना को लेकर अपनी रिपोर्टों में वास्तविक, वस्तुगत और युक्तियुक्त कार्य नैतिकता का उल्लंघन किया है, चीनी पत्रकार संघ इस की जबरदस्त निंदा करता है ।(श्याओ थांग)